लांच हुअा Dell का नया लाइट वेट गेमिंग लैपटॉप, मिलेगें ये खास फीचर्स

  • लांच हुअा Dell का नया लाइट वेट गेमिंग लैपटॉप, मिलेगें ये खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, October 5, 2018-11:49 AM

गैजेट डेस्क- अमरीकी टेक कंपनी Dell ने मार्केट में अपने एक नए गेमिंग लैपटॉप को लांच किया है। इस नए लैपटॉप का नाम Alienware m15 और वजन महज 2.177kg है। कंपनी का दावा है कि यह पिछले मॉडल की तुलना में 13 से 20 प्रतिशत हल्का और 14 प्रतिशत थिन है। Alienware m15 में 15.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिससे यूजर्स को गेमिंग को और बेहतर अनुभव मिलेगा। जानते हैं इसके बारे में..

PunjabKesari
कीमत व उपलब्धता 

Alienware m15 को Epic Silver और Nebula Red कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत $1,299 (लगभग 95,495 रुपए) है और ग्लोबली यह 25 अक्टूबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
PunjabKesariफीचर्स

इस नए गेमिंग लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिस्प्ले 15.6-इंच, 1080p 60Hz स्क्रीन, 1080p 144Hz स्क्रीन और 4K 60Hz पैनल है। नए लैपटॉप में 16जीबी रैम और स्टोरेज के लिए 1टीबी SSD और 1TB हाइब्रिड ड्राइव है। 

PunjabKesariलैपटॉप में तीन यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, वन HDMI 2.0, मिनीडिस्प्ले पोर्ट 1.3, Noble Lock पोर्ट, Thunderbolt 3, चार्जिंग पोर्ट, Gigabit ethernet और Alienware’s Amplifier पोर्ट्स हैं। पावर के लिए इसमें 60Whr और 90Whr का बैटरी ऑप्शन दिया गया है। माना जा रहा है कि यह गेमिंग लैपटॉप अपने शानदार फीचर्स के चलते यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने में कामयाब होगा। 


Edited by:Jeevan

Latest News