Friday, May 25, 2018-11:27 AM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Vivo Z1 स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत19,215 रुपए रखी है और इसकी बिक्री 4 जून से शुरू होगी। साथ ही स्क्रीन-टू-बॉडी का प्रतिशत 90% है।
Vivo Z1 के फीचर्सः
इसमें 6.26 इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसैसर के साथ इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। इस स्मार्टफोन की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है।
कैमरा व बैटरीः
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आया है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनैक्टिविटीः
कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए है।