ई-कॉमर्स कंपनियों ने लिया बड़ा फैसला, अब यह भी बताया जाएगा कि कौन से देश में बना है प्रोडक्ट

  • ई-कॉमर्स कंपनियों ने लिया बड़ा फैसला, अब यह भी बताया जाएगा कि कौन से देश में बना है प्रोडक्ट
You Are HereGadgets
Friday, June 26, 2020-9:33 AM

गैजेट डैस्क: भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पूरा देश चीन के खिलाफ एकजुट हो गया है। चीनी कंपनियों और चीनी प्रोडक्ट्स का लगातार बहिष्कार हो रहा है। इसी बात पर ध्यान देते हुए देश में काम कर रहीं ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए प्रोडक्ट्स के साथ उनके निर्माता देश का नाम देने का फैसला लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई है जिसे संघीय वाणिज्य मंत्रालय के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने होस्ट किया था। माना जा रहा है कि अगले दो सप्ताह में अमेजन और फ्लिपकार्ट व अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के साथ उनके निर्माता देश की जानकारी देंगी।

इस मीटिंग में अमेजन और फ्लिपकार्ट ने सरकार से उन प्रोडक्ट्स की सलाह मांगी है जो वैसे तो भारत में बन रहे हैं लेकिन उनके कंपोनेंट चीन से या फिर किसी दूसरे देश से आयात होते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News