Friday, December 10, 2021-1:26 PM
गैजेट डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलोन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बड़ा ऐलान करते हुए नौकरी छोड़ इनफ्लुएंसर बनने की इच्छा जाहिर की है। आपको बता दें कि मस्क टेस्ला (Tesla) में लगातार अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कंपनी के 934,091 शेयर 96.3 करोड़ डॉलर में बेच दिए।
मस्क ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि मैं अपना काम छोड़ने का विचार कर रहा हूं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से उनकी राय भी मांगी है। इस पर कई यूजर्स ने रिप्लाई किया है और एक ने तो उन्हें नया YouTube चैनल स्टार्ट करने का सुझाव भी दिया है।
Edited by:Hitesh