Sunday, December 19, 2021-11:42 AM
गैजेट डेस्क: फेसबुक और इंस्टाग्राम की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने अपने यूजर्स के हित में बड़ी कार्रवाई की है। मेटा ने दुनियाभर की ऐसी 7 ‘सर्विलांस फॉर हायर’ कंपनियों को अपने प्लेटफोर्म से ब्लॉक कर दिया है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए यूजर्स की ऑनलाइन जासूसी कर रही थीं। हैरानी की बात तो यह है कि इनमें से कुछ कंपनियां भारतीय यूजर्स को भी शिकार बना रहीं थीं।
जिन कंपनियों को मेटा ने ब्लाक किया है उनमें..
- बेलट्रॉक्स
- साइट्रोक्स
- कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज
- कॉगनिट
- ब्लैक क्यूब
- ब्लूहॉक सीआई
- अननोन आदि मौजूद हैं।
माना जा रहा है कि ये कंपनियां राजनेताओं, चुनाव के अधिकारियों, मानवाधिकार के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता और सेलिब्रिटी को निशाना बना रही थीं।
कैसे काम करती थीं ये ‘सर्विलांस फॉर हायर’ कंपनियां
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये कंपनियां अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए प्रोफेशनल रूप से जासूसी करने का काम करती थीं। ये क्लाइंट से पैसे लेती थीं और किसी खास व्यक्ति को अपना निशाना बनाती थीं। ये कंपनियां लोगों के बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं और किसी के वीडियो को एडिट करके उसे बदनाम करने जैसा काम कर रही थीं। फेसबुक ने इस संबंध में दुनियाभर के हजारों यूजर्स को अलर्ट भेजा है।
Edited by:Hitesh