यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई कम कीमत में शानदार ईयरबड्स

  • यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई कम कीमत में शानदार ईयरबड्स
You Are HereGadgets
Sunday, December 19, 2021-1:36 PM

गैजेट डेस्क: भारत के गुरुग्राम में स्थित वियरेबल कंपनी Noise ने अपने नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें न्वाइज बीड्स (Noise Beads TWS) नाम से लाया गया है जोकि टच कंट्रोल्स को सपोर्ट करते हैं और इनमें दमदार बैटरी मिलती है। कंपनी ने दावा किया है कि इन ईयरबड्स की बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर 7 घंटों का बैटरी बैकअप मिलेगा।

कीमत
न्वाइज़ बीड्स ईयरबड्स की असल में कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इन्हें 1499 रुपये में ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर उपलब्ध करने वाली है। ग्राहकों को इनमें ग्रे और ब्लैक कलर की ऑप्शन मिलेगी। इनकी पहली सेल 24 दिसंबर को होगी।

फीचर्स

  • फीचर्स की बात की जाए तो इनके डिजाइन को इस बार काफी आकर्षक रखा गया है।
  • इनमें स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.1 मिलता है और इनका वजन 4.5 ग्राम है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि इन्हें सिंगल चार्ज करने पर 7 घंटों का बैकअप मिलेगा, जबकि चार्जिंग केस अलग से 11 घंटे इनका इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। यानी कुल मिला कर इनके जरिए 18 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर किया जा रहा है।  
  • इन ईयरबड्स को आईपीएक्स 5 की रेटिंग मिली हुई है। इनके अलावा ईयरबड्स में टच कंट्रोल के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट और सिरी की भी सपोर्ट मिलती है।

Edited by:Hitesh

Latest News