Monday, December 20, 2021-11:34 AM
गैजेट डेस्क: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपनी नई गैलेक्सी एस22 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा को भी लॉन्च करेगी जिसके कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं।
टेकरडार के अनुसार इस स्मार्टफोन की तस्वीर को वीबो पर शेयर किया गया है जिसमें आप इसके नए डिजाइन को देख सकते हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 8वीं जेनरेशन का चिपसेट मिल सकता है। डिवाइस में एचडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा।
यह फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें दी गई 6.2 इंच की डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी। माना जा रहा है कि इसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Edited by:Hitesh