Vivo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 680 पावर्ड स्मार्टफोन

  • Vivo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 680 पावर्ड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, December 20, 2021-11:59 AM

गैजेट डेस्क: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आखिरकार दुनिया के पहले स्नैपड्रैगन 680 पावर्ड स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 1,399 चीनी युआन रखी गई है जोकि करीब 16,700 रुपये बनती है। इसे फॉगी नाइट और हरूमी ब्लू कलर ऑप्शन के साथ अभी वीवो की चाइना में मौजूद वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है। माना जा रहा है कि इस फोन जल्द ही कंपनी भारत में भी उपलब्ध करेगी।

Vivo Y32 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की FHD+,  720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन का ऑक्टाकोर 680

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

5000mAh, 18W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


Edited by:Hitesh

Latest News