एक बार फिर एप्प स्टोर पर रिलीज़ की गई फेसबुक की विवादित गेमिंग एप्प

  • एक बार फिर एप्प स्टोर पर रिलीज़ की गई फेसबुक की विवादित गेमिंग एप्प
You Are HereGadgets
Monday, August 10, 2020-10:41 AM

गैजेट डैस्क: गेमिंग के शौकीनों के लिए फेसबुक ने एक बार फिर अपनी स्पैशल गेमिंग एप्प को एप्पल के एप्प स्टोर पर बिना किसी गेम सेक्शन के रिलीज़ कर दिया है। इससे पहले जब इस एप्प को गेमिंग सेक्शन में लाया गया था तो एप्पल ने इसे रिजैक्ट कर दिया था। आपको बता दें कि फेसबुक की गेमिंग एप्प को इसी साल अप्रैल में पेश किया गया था। सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे लाया गया था और अब चार महीनों के बाद इसे iOS डिवाइसिस के लिए उपलब्ध किया गया है।

एप्पल का बयान

इस मसले पर एप्पल ने कहा है कि फेसबुक गेमिंग एप्प कंपनी के एप्प स्टोर की गाइडलाइन्स का पालन नहीं करती है। फेसबुक इस एप्प को लेकर एक गेमिंग एप्प होने का दावा करती है लेकिन इसका 95 फीसदी इस्तेमाल गेम स्ट्रीमिंग के लिए होता है।


Edited by:Hitesh

Latest News