रीब्रांडिंग के चलते Facebook बदलेगा व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का नाम

  • रीब्रांडिंग के चलते Facebook बदलेगा व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का नाम
You Are HereGadgets
Saturday, August 3, 2019-11:12 AM

गैजेट डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट के बाद फेसबुक ने भी अपनी रीब्रांडिंग स्ट्रैटजी के तहत अपने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का नाम बदलने का एलान किया है। यह फैसला फेसबुक की ओनरशिप को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए किया गया है। 


पहले यहाँ से बात आई सामने 

फेसबुक कंपनी के इस रीब्रांडिंग वाले कदम की ख़बर सबसे पहले The Information नामक न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर्स ने रिपोर्ट की थी। बाद में इसकी पुष्टि फेसबुक कंपनी ने स्वयं की थी। 

 

PunjabKesari

 

फेसबुक के प्रवक्ता ने की पुष्टि 

 

फेसबुक कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रही है। बहुत जल्द इंस्टाग्राम को "Instagram from Facebook" और व्हाट्सएप को "WhatsApp from Facebook" नाम से जाना जायेगा। 

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा - "हम चाहते है कि यूज़र्स को साफ़ तौर पर पता हो कि यह प्रोडक्ट्स और सर्विस फेसबुक की ही हैं"| सूत्रों के अनुसार, ऐप का नाम फ़ोन और टैबलेट के होमस्क्रीन पर एक जैसा रहेगा, हालांकि ऐप्स को पहली बार डाउनलोड करने वाले लोगों के लिए नाम में बदलेगा दिखेगा।


Edited by:Harsh Pandey

Latest News