Friday, August 2, 2019-6:48 PM
ऑटो डेस्क : महिंद्रा ने अपनी टॉप बाइक Mojo Abs को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस मोजो की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने बाइक के XT और UT वेरिएंट की जगह केवल 300 वेरिएंट को मार्किट में रखा है।
Mahindra Mojo Abs में हुए इस तरह बदलाव

महिंद्रा ने जहाँ Mojo Abs की स्टाइलिंग में कुछ ख़ास बदलाव नहीं किये हैं तो वहीँ बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं| इन कॉस्मेटिक बदलावों के अंतगर्त mojo बाइक में डबल ट्यूब की जगह ब्लैक ट्यूब को जोड़ा गया गया है। इस बार मोजो बाइक के 300 वेरिएंट में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स की जगह फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स को जोड़ा गया है।
Mahindra Mojo Abs - स्पेसिफिकेशन्स समरी
-
इंजन - 300cc
-
ट्रांसमिशन - 6-स्पीड
-
मैक्स पावर - 26.29 ps
-
फ्यूल टैंक - 21 लीटर
-
माइलेज - 36 kmph
Edited by:Harsh Pandey