डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध होगा फेसबुक स्टोरी फीचर

  • डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध होगा फेसबुक स्टोरी फीचर
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-10:40 AM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कुछ समय पहले फेसबुक स्टोरी फीचर को अपने एप में एड किया था, जिसे एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं, अब कंपनी ने इस फेसबुक स्टोरी फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट करने जा रही है।

रिपोर्ट अनुसार, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए इस फीचर को टॉप पर नहीं दिया गया है, बल्कि इस फीचर को दाईं ओर दिया गया है। बता दें कि पहले स्टोरीज फीचर मैसेंजर एप पर उपलब्ध था और अब इस फीचर को फेसबुक एप से भी जोड़ा गया है।

बता दें कि फेसबुक ने मार्च में इस फीचर को लांच किया था। फेसबुक स्टोरी सिर्फ 24 घंटे के लिए ही होती है, जिसके बाद यह अपने-आप गायब हो जाता है। अगर आप फेसबुक की स्टोरी को पब्लिकली शेयर करना चाहते है तो आको एप में एड स्टोरी पर क्लिक करना होगा और फिर वीडियो या फोटो पोस्च करें। अब आपको तीन डॉट के साथ ‘more’ बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद Edit Story Settings का ऑप्शन मिलेगा। वहां से आप Friends या Public के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।7


Latest News