फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है नुकसानदेहः स्टडी

  • फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है नुकसानदेहः स्टडी
You Are HereGadgets
Friday, February 1, 2019-12:07 PM

गैजेट डेस्कः सोशल नेटवर्क साइट्स में Facebook सबसे ज्यादा पॉपुलर है। पूरी दुनिया में इसके 2.3 बिलियन यूजर्स हैं। इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। फेसबुक दोस्तों से जुड़ने, नई जानकारियां हासिल करने और मनोरंजन का एक जरिया है, लेकिन फेसबुक के ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह के नुकसान भी होते हैं। जब यह लत का रूप ले लेती है तो लोग वास्तविक दुनिया से कट जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च से यह सामने आया है कि जो लोग एक महीने तक फेसबुक से दूर रहते हैं, वे ज्यादा खुश महसूस करते हैं। वहीं, इस प्लैटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोग इसके एडिक्ट तो हो ही जाते हैं, कई बार चिंता, अकेलापन और डिप्रेशन जैसी समस्या के भी शिकार हो जाते हैं। 

PunjabKesari

फेसबुक डिएक्टिवेट करने से बेहतर असर
रिसर्चर्स का कहना है कि फेसबुक यूजर्स अगर एक महीने के लिए अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दें तो इससे उनकी मानसिक स्थिति पर बेहतर असर पड़ता है। वे अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं और इससे उन्हें अधिक मानसिक संतुष्टि मिलती है। 

PunjabKesariपूरी तरह फेसबुक बंद करना ठीक नहीं 
इस स्टडी से यह भी पता चला है कि जो लोग एक बार इसका यूज कुछ समय के लिए बंद कर देते हैं और जब वापस लौटते हैं, तब भी इस पर ज्यादा समय नहीं देते। रिसर्चर्स का यह भी कहना है कि फेसबुक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करना भी ठीक नहीं है, क्योंकि इससे कई नई जानकारियां मिलती हैं। इसलिए यूजर्स इस एप्प को डिलीट करने के बजाय कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट कर दें तो ज्यादा पॉजिटिव महसूस करेंगे।  
 


Edited by:Jeevan

Latest News