इस खामी के चलते Harley-Davidson ने भारत से वापिस मंगवाई Street 750

  • इस खामी के चलते Harley-Davidson ने भारत से वापिस मंगवाई Street 750
You Are HereGadgets
Friday, February 1, 2019-12:55 PM

ऑटो डेस्क- अमरीकी दोपहिया वाहन निर्माता हार्ले डेविडसन ने भारत से अपनी Street 750 मॉडल्स को वापिस बुलाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक Street 750 के ब्रेक कैलीपर्स में खामी के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है। ये मॉडल्स 2016 में मैन्युफैक्चर किए गए थे। बता दें कि Street 750 एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकल है। स्ट्रीट 750 की गोल हेडलाइट्स, कैफे स्टाइल स्पीड स्क्रीन, मडगॉर्ड और फॉर्क गेटर्स इसे एक शानदार लुक देते हैं। 

PunjabKesari
हार्ले ने इस बाइक के लिए नया इंजन विकसित किया है। नया लिक्विड-कूल्ड रिवॉल्यूशनX इंजन 13 सालों में हर्ली डेविडसन का पहला नया इंजन है। रिवॉल्यूशनX स्ट्रीट 750 की सबसे बड़ी खासियत है। मोटर अच्छा रिसपॉन्स करता है और अक्सेलरेशन भी तेज है। बाइक की टॉप स्पीड 120 से 130 KMPH के बीच है।

PunjabKesariवहीं इस बाइक का फ्यूल टैंक इसके डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत है। फ्यूल फिल्टर लिड टैंक के दाहिने ओर लगा है। यह लिड एक लॉक के साथ आता है जो अधिकतर दूसरी हर्लीज में नहीं दिखता। टैंक के नीचे वी-ट्वीन मोटर है। इसकी फिनिश मैटे ब्लैक शेड में है और फिन्स पर एल्युमिनियम फिनिश किया गया है। 


Edited by:Jeevan

Latest News