Facebook में शामिल हुआ खास फीचर, एप पर बिताए टाइम को करेगा ट्रैक

  • Facebook में शामिल हुआ खास फीचर, एप पर बिताए टाइम को करेगा ट्रैक
You Are HereGadgets
Friday, November 23, 2018-12:27 PM

गैजेट डेस्क- दिग्गज सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अपने प्लैटफॉर्म मेें एक नए फीचर को जारी किया है। इस फीचर के तहत यूजर्स फेसबुक एप पर बिताए गए टाइम को ट्रैक कर सकते हैं। फेसबुक के नए डैशबोर्ड फीचर में एक ग्राफ दिखेगा जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि आपने फेसबुक पर कितना समय बिताया है, इसके अलावा यहां अाप इसे पिछले हफ्ते से कंपेयर भी कर पाएंगे। बता दें कि फेसबुक का ये डैशबोर्ड फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए है।

PunjabKesariऐसे करें इस्तेमाल

इसे यूज करने के लिए फेसबुक मोबाइल एप के राइट साइड में हैंबर्गर आइकॉन पर टैप करें यहां नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं। आपको यहां Your Time on Facebook दिखेगा। इसके बाद अापको इसमें एक ग्राफ दिखेगा और आपको वीकली रिपोर्ट मिलेगी की आपने कितने मिनट फेसबुक यूज किए हैं। सबसे ऊपर एवरेज टाइम दिखेगा जितना आपने हर दिन फेसबुक यूज किया है।

PunjabKesariअापको बता दें कि iOS12 के साथ एपल ने भी iPhone यूजर्स के लिए ट्रैकिंग फीचर दिया है। इससे स्क्रीन टाइम पता चलता है साथ ही इसमें कई फीचर्स हैं। वहीं एपल ही नहीं, बल्कि एंड्रॉयड में भी गूगल ने इसी तरह के फीचर का ऐलान किया है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News