Instagram के डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव, मिलेंगे ये खास फीचर्स

  • Instagram के डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव, मिलेंगे ये खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, November 23, 2018-11:52 AM

गैजेट डेस्क- फोटो व वीडियो शेयरिंग सोशल नैटवर्किंग सर्विस इंस्टाग्राम यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए नए यूजर प्रोफाइल लेआउट्स की टेस्टिंग कर रही है। इंस्टाग्राम ब्लॉग में कहा गया है, ‘अगले कुछ हफ्तों में आपको अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव दिखेंगे, इनमें आइकॉन, बटन और नेविगेशन टैब्स शामिल हैं।’ इसके साथ ही इंस्टाग्राम की रीडिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि आपको फॉलोअर्स काउंट पहले से अलग नजर आएगा। 

PunjabKesariकंपनी का बयान

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने इन बदलावों के बारे में कहा है कि यह लोगों को बेहतर तरीके से खुद को एक्सप्रेस करने का मौका देगा। नए बदलाव इसलिए हैं कि आप जिनका पोस्ट देखना चाहते हैं, उनसे बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकें।

PunjabKesariनए बदलाव

नए बदलाव के तहत फॉलो और मैसेज बटन एक दूसरे के बगल में होंगे और यूजर के फॉलोइंग टैब पर क्लिक करते ही आपको म्यूचुअल फॉलोअर्स नजर आएगें। बिजनेस अकाउंट्स के लिए एक शॉप टैब और एडिशनल बटन्स दिये गये हैं। इनमें डायरेक्शन, कॉल और स्टार्ट ऑर्डर शामिल हैं।


Edited by:Jeevan

Latest News