डरावने सपनों से छुटकारा दिलाएगी एप्पल वॉच, नई एप्प को मिली FDA की मंजूरी

  • डरावने सपनों से छुटकारा दिलाएगी एप्पल वॉच, नई एप्प को मिली FDA की मंजूरी
You Are HereGadgets
Sunday, November 15, 2020-2:44 PM

गैजेट डैस्क: अगर आपको डरावने सपने आते हैं और आप इन्हें रोकने के लिए बहुत से इंतजाम करके भी थक चुके हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। एप्पल ने एक नई टेक्नोलॉजी तैयार की है जिसे अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हरी झंडी दे दी है। इस एप्प का नाम नाइटवेयर (Nightware) है जिसे कि एप्पल वॉच में काम करने के लिए बनाया गया है। इस एप्प का इस्तेमाल 22 साल या इससे अधिक उम्र के ऐसे लोग कर सकते हैं जिन्हें डरावने सपने परेशान करते हैं।

इस तरह काम करती है नाइटवेयर एप्प

यह एप्प सोते समय आपके हर्ट रेट को मॉनिटर करती है और फिर उसे एनालाइज़ करके एक रिपोर्ट तैयार करती है। नाइटवेयर एप्प इकट्ठा किए गए सारे डेटा के आधार पर यूजर के लिए एक यूनिक स्लीप प्रोफाइल क्रिएट कर देती है।

इसके बाद हर्ट रेट और बॉडी मूवमेंट के आधार पर एप्पल वॉच को यह पता चल जाता है कि यूजर सपना देख रहा है तो यह वॉच वाइब्रेशन से अलर्ट देती है जिससे सपना टूट जाता है, लेकिन इसका उपयोग करने के लिए सोते समय आपको एप्पल वॉच पहननी जरूरी है। fda ने कहा है कि नाइटवेयर को सिर्फ प्रेसक्रिप्शन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News