ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित कारें,क्रैश टैस्ट में सभी को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

  • ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित कारें,क्रैश टैस्ट में सभी को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
You Are HereGadgets
Sunday, November 15, 2020-5:04 PM

ऑटो डैस्क: ग्लोबल NCAP क्रैश टैस्ट के बाद मेड इन इंडिया कारों को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो गए हैं। बहुत सी कारों ने इस टैस्ट में खराब प्रदर्शन किया है लेकिन 3 भारतीय कारें ऐसी भी हैं जिन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। आज हम आपको भारत में मिलने वाली इन्हीं कारों के बारे में बताने जा रहे हैं...

Mahindra XUV300:

महिंद्रा की XUV300 को ग्लोबल NCAP टैस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं। यह कॉम्पैक्ट SUV मजबूत चैसिस और बहुत से सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। कंपनी इसे पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों ही ऑप्शन्स में उपलब्ध कर रही है। पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का इंजन दिया गया है, वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1497cc का इंजन मिलता है। सेफ्टी के लिए महिंद्रा की XUV300 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स, ईबीडी, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक आदि मिलते हैं। इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

PunjabKesari

Tata Altroz:

टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को ग्लोबल NCAP टैस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं। टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध की गई है। इसके पेट्रेल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर इंजन लगा है, वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड वॉर्निंग अलर्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

PunjabKesari

Tata Nexon:

टाटा की ही Nexon को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। यह कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News