होंडा ने न्यू जेनरेशन सिविक की शेयर की वीडियो, 17 नवंबर को दिखाया जाएगा प्रोटोटाइप मॉडल

  • होंडा ने न्यू जेनरेशन सिविक की शेयर की वीडियो, 17 नवंबर को दिखाया जाएगा प्रोटोटाइप मॉडल
You Are HereGadgets
Sunday, November 15, 2020-2:32 PM

ऑटो डैस्क: जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा ने न्यू जेनरेशन सिविक की वीडियो जारी की है। यह 11वीं जेनरेशन की Honda Civic है, जिसके प्रोटोटाइप को कंपनी 17 नवंबर को शोकेस करेगी। इस कार की वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें बिलकुल नए पार्ट्स ही लगाए गए है। कार के डिजाइन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाया गया है। यह मॉडल काफी हद तक प्रोडक्शन-रेडी वर्जन के आसपास ही होगा। कंपनी कार को पूरी तरह से रिडिजाइन कर लेकर आ रही है। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी और ढेर सारे नए फीचर्स मिलेंगे।

 

कार में देखने को मिलेंगे ये बदलाव

इस कार में आपको Honda City और Honda Accord की झलक देखने को मिलेगी। इस वीडियो में कार के LED डीआरएल, मल्टीस्पोक अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड टेल लाइट्स देखी जा सकती हैं। इस वीडियो क्लिप में कार के इंटीरियर को नहीं दिखाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि एक्सटीरियर की तरह ही कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए होंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News