फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप, जानें क्या खास है इसमें

  • फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप, जानें क्या खास है इसमें
You Are HereGadgets
Saturday, January 11, 2020-5:16 PM

गैजेट डैस्क: फ्लिपकार्ट ने भारत में अपने पहले लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। 'MarQ by Flipkart' ब्रैंडिंग के तहत लाए गए इस  नए लैपटॉप को Falkon Aerbook नाम दिया गया है। इसकी कीमत 39,990 रुपये है और इसे 17 जनवरी के बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए ही खरीदा जा सकेगा। कम्पनी का कहना है कि Falkon Aerbook लैपटॉप सीरीज को इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप कर डिवेल्प किया गया है व भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्हें तैयार किया गया है। 

PunjabKesari

Falkon Aerbook लैपटॉप की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 13.3 इंच
प्रोसैसर इंटैल 8थ जैनरेशन कोर i5
रैम 8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 256 जीबी की सॉलिड-स्टेट ड्राइव
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज SD स्लॉट की मदद से 1 टीबी तक
बैटरी 37W-hr
बैटरी बैकअप 5 घंटे

PunjabKesari
 

लैपटॉप में मिलेंगे बेस्ट इन-क्लास फीचर

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स (प्राइवेट ब्रैंड्स) के हैड आदर्श मेनन ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राहकों ने हमारे प्लैटफॉर्म पर लाखों रिव्यू दिए हैं जिससे पता चलता है कि उन्हें कैसे स्पैसिफिकेशन्स वाला डिवाइस चाहिए। इसी रिव्यू की मदद से हमने Falkon Aerbook में बेस्ट इन-क्लास फीचर्स दिए हैं जो इसे वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बनाते हैं।

PunjabKesari

 


Edited by:Hitesh

Latest News