दमदार Gurkha Xtreme भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

  • दमदार Gurkha Xtreme भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, December 12, 2018-9:54 AM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने भारत में Gurkha Xtreme को लांच कर दिया है। इसका डिजाइन बॉक्सी है और यह फैक्ट्री फिटेड स्नॉर्कल के साथ आती है। इस अपग्रेडेड गुरखा में काफी शानदार इंटीरियर दिया गया है। जिसमें इसके सेंटर में नया कंसोल, गियर लीवर और लो रेशियो ट्रांसफर लीवर दिया गया है। बता दें कि गुरखा एक्स्ट्रीम की भारत में (एक्स-शोरूम) कीमत 12.99 लाख रुपए है। 

PunjabKesari
140 बीएचपी की पावर
इसमें 2.2 लीटर का इंजन है, जोकि मर्सिडीज़ बेंज के डीजल इंजन से इंस्पायर्ड है। यह 140 बीएचपी की पावर और 321 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने आपनी इस नई एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। 

PunjabKesariसस्पेंशन सिस्टम
गुरखा एक्सट्रीम में अपग्रेडेड सस्पेंशन सिस्टम है और फ्रंट व रियर में मल्टी-लिंक अरेंजमेंट है। गाड़ी के फ्रंट को 40mm से बढ़ाया गया है, जिसकी वजह से हाई स्पीड पर भी इसे रोड पर स्थिरता मिलेगी। माना जा रहा है कि इस नए वाहन को मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिलेगा। 


Edited by:Jeevan

Latest News