पावरफुल इंजन के साथ FORD ने भारत में लॉन्च किया Freestyle का Flair स्पैशल एडिशन

  • पावरफुल इंजन के साथ FORD ने भारत में लॉन्च किया Freestyle का Flair स्पैशल एडिशन
You Are HereGadgets
Thursday, August 13, 2020-2:44 PM

ऑटो डैस्क: फोर्ड ने आखिरकार अपनी हैचबैक कार फ्रीस्टाइल के नए टॉप एंड वेरिएंट फ्लेयर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 7.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। आपको बता दें कि फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसे कि पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। फ्रीस्टाइल फ्लेयर डीजल की कीमत 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

कार में किए गए बदलाव

  1. इस कार में आकर्षक एक्सटीरियर दिया गया है जिसे कि कंपनी ने रेड व ब्लैक थीम पर आधारित तैयार किया है।
  2. कार में फ्रंट व रियर स्किड प्लेट, साइड व रियर डेकल्स व ओआरवीएम में रेड एक्सेंट देखने को मिले हैं।
  3. कार की रूफ को ब्लैक व रूफ रेल को रेड रंग में रखा गया है।
  4. कार में ब्लैक अलॉय व्हील्स कंपनी से ही लगाए गए हैं।
  5. इंटीरियर में डोर पर रेड एक्सेंट देखने को मिल जाता है।
  6. नए सीटों पर फ्लेयर ब्रांडिंग दी गई है तथा रेड रंग में स्टिचिंग की गई है, स्टीयरिंग व्हील व रेडियो को ब्लैक रंग में रखा गया है।

PunjabKesari

कार के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, ऑटोमेटिक हेडलैंप व ऑटोमेटिक वाईपर्स की सुविधा इसमें दी गई है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर की सुविधा भी इसमें मिलती है।

इंजन ऑप्शन्स

स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इस स्पैशल एडिशन में 1.2-लीटर का पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका 1.2 पेट्रोल इंजन 95 बीएचपी की पॉवर और 119 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट 100 बीएचपी की पॉवर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।


Edited by:Hitesh

Latest News