Daiwa ने लॉन्च किए मेक इन इंडिया 4K SMART TV, जानें कीमत

  • Daiwa ने लॉन्च किए मेक इन इंडिया 4K SMART TV, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, August 13, 2020-3:32 PM

गैजेट डैस्क: घरेलू कंपनी दाईवा (Daiwa) ने अपने मेक इन इंडिया 4K टीवी की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने 49 इंच और 55 इंच के 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कीमत की बात की जाए तो 49 इंच के मेड इन इंडिया टीवी (D50BT162-124सेमी) की कीमत 29,999 रुपये और 55 इंच के (D55BT162-140 सेमी) स्मार्ट टीवी की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। इन्हें 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

स्मार्ट टीवी की खासियतें

  1. इन 4K टीवी में ए प्लस ग्रेड पैनल लगा है और ये क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नॉलॉजी के साथ लाए गए हैं जो 1.07 बिलियन कलर्स को डिस्प्ले करने में मदद करती है।
  2. शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें HDR 10 की भी सपोर्ट दी गई है।
  3. इनमें क्रिकेट मोड, सिनेमा मोड और बैकलाइट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  4. शानदार साउंड के लिए कंपनी ने इनमें 20 वॉट का बॉक्स स्पीकर्स भी दिया है। इसके अलावा इनमें 4 साउंड मोड्स भी दिए गए हैं।

स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन्स

  • दोनों ही स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
  • ए-55 क्वॉडकोर प्रोसेसर के अलावा इनमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
  • दोनों टीवी कंपनी के “यूआई-द बिग वॉल” के साथ आते हैं। इसके साथ इस टीवी में डिज्नी+हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव और जियो सिनेमा जैसी कई सर्टिफाइड एप्स दी गई हैं।
  • इन टीवीज़ में कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोटर्स, 2 USB, WiFi और 1 ऑप्टिकल आउटपुट पोर्ट मिलेगा।

Edited by:Hitesh

Latest News