Xiaomi ने लॉन्च किए 4 नए Mi TVs, कीमत 17,999 रुपए से शुरू

  • Xiaomi ने लॉन्च किए 4 नए Mi TVs, कीमत 17,999 रुपए से शुरू
You Are HereGadgets
Wednesday, September 18, 2019-3:27 PM

गैजेट डैस्क : चीन की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी शाओमी ने भारतीय बाजार में 4 नए Mi TVs को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने स्मार्टर लिविंग 2020 इवेंट के दौरान अपने अब तक के सबसे बड़े 65 इंच स्क्रीन साइज वाले Mi TV 4X को भी पेश किया है। इसके अलावा 40 इंच, 43 इंच और 50 इंच के Mi TV 4X को भी लॉन्च किया गया जिनमें से शुरूआती 40 इंच स्क्रीन साइज़ वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपए से शुरू होती है। 

  • कम्पनी ने 65 इंच वाले Mi TV 4X की कीमत 54,999 रुपए रखी है वहीं 50 इंच वाले TV की कीमत 29,999 रुपए है। इनके अलावा 43 इंच वाले Mi TV की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। शाओमी के Mi TV की पहली सेल 29 सितंबर को आधी रात से शुरू होगी। इसके अलावा कम्पनी ने अपनी साउंड बार के ब्लैक वेरियंट को भी पेश किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। 

PunjabKesari

शाओमी के 65 इंच टीवी में क्या है खास

कम्पनी ने बताया है कि 65 इंच का Mi TV 4X कम्पनी द्वारा इंडियन मार्केट में ऑफर किया जाने वाला सबसे बड़ा और बेस्ट Mi TV है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स की सुविधा दी गई है। यह विविड पिक्चर इंजन (Vivid Picture Engine) के साथ आने वाला पहला TV होगा।

  • टीवी में अल्ट्रा-स्लिम बेजल डिजाइन मिलेगा इसके अलावा इसमें 20w स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो की सुविधा को शामिल किया गया है। यह टीवी एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 65 इंच वाले टीवी में क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A-55 प्रोसेसर मौजूद है। 
  • वहीं बात की जाए 40 इंच वाले Mi TV 4A की तो इसमें भी कम्पनी ने फुल HD डिस्प्ले को शामिल किया है। इस टेलिविजन में 20w स्पीकर्स मिलेंगे।

Edited by:Hitesh

Latest News