15 फरवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग होगा अनिवार्य, नहीं होने पर लगेगा दोगुना टोल टैक्स

  • 15 फरवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग होगा अनिवार्य, नहीं होने पर लगेगा दोगुना टोल टैक्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 13, 2021-5:34 PM

ऑटो डैस्क: 15 फरवरी यानि सोमवार से देशभर के टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग से ही टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा। बगैर फास्टैग के वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। खबर है कि 80 फीसदी वाहनों में फास्टैग लगाया जा चुका है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

अभी कुछ दिन पहले ही रष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग वॉलेट में न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया है। NHAI द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया था कि यात्रियों को फास्टैग वॉलेट में बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा पर अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बात पर ध्यान देते हुए NHAI ने न्यूनतम राशि को बनाए रखने के नियम को ही समाप्त कर दिया है। अब टोल प्लाजा से गुजरने के बाद यदि आपका बैलेंस नेगेटिव हो जाए तो आपके द्वारा दोबारा से रिचार्ज करने पर अतरिक्त राशि की कटौती वॉलेट से ही कर ली जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News