51.4MP सेंसर के साथ भारत में लांच हुअा Fujifilm का नया मिररलेस कैमरा

  • 51.4MP सेंसर के साथ भारत में लांच हुअा Fujifilm का नया मिररलेस कैमरा
You Are HereGadgets
Thursday, May 24, 2018-2:22 PM

जालंधरः जापानी कैमरा निर्माता कंपनी फुजीफिल्म ने भारत में अपने नए मिररलेस कैमरे GFX 50S को लांच कर दिया है। Fujifilm के इस कैमरे की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें 3.2 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस से लैस है। साथ ही इस कैमरे में 3.69 मिलियन डॉट रेजॉल्यूशन के साथ व्यू फाइंडर भी शामिल है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस कैमरे में दमदार बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज कर अाप 400 फोटो को क्लिक कर सकतें है। 

PunjabKesari

कीमतः

Fujifilm GFX 50S कैमरे की बॉडी की कीमतः  5,11,999 रुपए 
GF लेेंस के GF23mmF4 R LM WR मॉडल की कीमतः 2,04,999 रुपए
GF45mmF 2.8R WR मॉडल की कीमतः 1,33,999 रुपए
GF63mmF2.8 R WR मॉडल की कीमतः 1,19,999
GF110mmF2 R LM WR की कीमतः 2,19,999 रुपए
GF250mmF4 R LM OIS WR की कीमतः 3,53,999 रुपए
GF32-64mmF4 R LMWR मॉडल की कीमतः 1,79,999 रुपए

PunjabKesari

51.4 मेगापिक्सल का सेंसर और प्रो इमेज प्रोसैसर है मौजूदः  

Fujifilm ने इस कैमरे में 51.4 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, जिसको कंपनी ने खुद तैयार किया है। इसके अलावा इस कैमरे में प्रो इमेज प्रोसैसर व एक्स प्रोसैसर लगा है, जो कि 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से एचडी वीडियो को रिकॉर्ड करता है। मिररलेस होने के कारण जो इमेज अापको कैमरे के व्यूफाउंडर या डिस्प्ले पर दिखाई देती है वहीं पर इमेज अाउटपुट होती है। इसमें डीएसएलआर कैमरे के मुकाबले ज्यादा बेहतर कलर क्वालिटी और इमेज स्टेबिलाइजेशन मोड पर अाती है।


Latest News