Fujifilm ने लॉन्च किया एंट्री लैवल मिररलेस कैमरा, फेस डिटैक्शन फीचर व 4K वीडियो की मिली सपोर्ट

  • Fujifilm ने लॉन्च किया एंट्री लैवल मिररलेस कैमरा, फेस डिटैक्शन फीचर व 4K वीडियो की मिली सपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, September 14, 2019-5:46 PM

गैडेट डैस्क : Fujifilm ने अपने एंट्री लैवल मिररलेस कैमरे X-A7 को लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे में कम्पनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है। इसे कम्पनी के पुराने X-A5 की सफलता के बाद लाया गया है। Fujifilm X-A7 कैमरे में 24.2 मैगापिक्सल का CMOS सैंसर लगा है जोकि बहुत ही तेजी से ऑटोफोकस करता है। वहीं इसमें फेस डिटैक्शन फीचर की सपोर्ट को भी शामिल किया गया है। 

PunjabKesari

वीडियो की बात की जाए तो Fujifilm X-A7 बहुत ही बेहतरीन 4K वीडियो 30 फ्रेम प्रति सैकेंड की स्पीड से रिकार्ड करता है। वहीं इससे 60 फ्रेम प्रति सैकेंड की स्पीड से 1080p वीडियो को रिकार्ड किया जा सकता है। लैंस के साथ इस कैमरे के वजन को 455 ग्राम बताया गया है। इसकी कीमत Fujinon XC 15-45mm किट लैंस के साथ 700 डॉलर रखी गई है। इसे सबसे पहले 24 अक्टूबर से अमरीका में उपलब्ध किया जाएगा। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News