इस फैस्टिव सीज़न में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Gionee भारत लाई नया बजट स्मार्टफोन

  • इस फैस्टिव सीज़न में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Gionee भारत लाई नया बजट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 21, 2020-11:53 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने भारत में अपने F8 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन को भारतीय बाजार में 5,499 रुपये की कीमत के साथ लाया गया है। ग्राहक इसे ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि जियोनी ने बी2बी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Udaan के साथ पार्टनरशिप कर यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है और ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट उड़ान के साथ ही जियोनी के रिटेल शॉप के जरिए भी इसे खरीद सकेंगे।

Gionee F8 Neo की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

5.45 इंच की LCD 

प्रोसैसर

ऑक्टा कोर

रैम

2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

खास फीचर

फेस अनलॉक

रियर कैमरा

8MP

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

3000mAH

कैमरा फीचर्स

स्लो मोशन, पैनोरमा, नाइट मोड, टाइमलेप्स, बर्स्ट मोड, क्यूआर कोड और फेस ब्यूटी समेत अन्य फीचर्स

 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News