भारत में जियोनी S10 Lite स्मार्टफोन की बिक्री शुरु

  • भारत में जियोनी S10 Lite स्मार्टफोन की बिक्री शुरु
You Are HereGadgets
Sunday, December 24, 2017-10:34 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी S10 Lite के नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। वहीं, अब कंपनी नए अपने इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। बता दें कि ग्राहक इस नए फोन को गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

 

स्पेसिफिकेशनंस

जियोनी के इस नए फोन की डिस्प्ले 5.2 इंच, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 427, रैम 4 GB, इनबिल्ट स्टोरेज 32 GB, बैटरी 3100 mAh और ऑपरेटिंग सिस्टम एमिगो 4.0 ओएस है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर में 13 MP का कैमरा और फ्रंट में 16 MP का कैमरा और फ्रंट पैनल में एक होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


 
ऑफर

कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन पर कई अॉफर दे रही है जिसके बारे में जियोनी ने बताया कि पेटीएम से फोन खरीदने पर दो पेटीएम कैशबैक वाउचर मिलेंगे, जिसमें हर कूपन पर 250 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं नए और मौज़ूदा रिलायंस जियो यूजर्स हर महीने 5 जीबी अतिरिक्त डाटा पाएंगे। ऑफर 10 महीने के लिए उपलब्ध होगा और इसके लिए 309 रुपए वा महंगे रिचार्ज पैक को चुनना होगा।


Latest News