Sunday, December 24, 2017-2:58 PM
जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अाज पद्मश्री मोहम्मद रफी के 93वे जन्मदिन पर नया डूडल बनाया है। गूगल के बनाए गाए इस स्पेशल डूडल में उनकी तस्वीर को सांझा किया गया है। इस तस्वीर में मोहम्मद रफी एक गाना रिकॉर्ड कराते हुए नजर आ रहे है। मोहम्मद रफी को गाने की प्रेरणा एक फकीर से मिली थी।
मोहमम्द रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के अमृतसर जिले में कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था। वहीं, रफी की संगीत शिक्षा लाहौर में अब्दुल वाहिद खान से और भारतीय शास्त्रीय संगीत शिक्षा उस्ताद अब्दुल वाहिद खान से ली। बता दें कि रफी ने पहली बार 13 साल की उम्र में पहला गाना स्टेज पर गाया था। जो कि संगीतकार श्याम सुंदर को अच्छा लगा और रफी साहब को मुंबई आने के लिए अवसर दिया।
मोहम्मद रफी ने अपना पहला गाना सोनिए नी हिरिये नी जीनत बेगम के साथ पंजाबी फिल्म गुल बलोच के लिए गाया। 1980 में फिल्म अब्दुल्लाह का मैनें पूछा चांद से रफी साहब का आखिरी गाना था। 31 जुलाई 1980 को मोहम्मद रफी को दिल का दौरा पड़ने से दुनिया को छोड़कर चले गए।