हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ Gionee लाई नई स्मार्टवॉच, 15 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप

  • हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ Gionee लाई नई स्मार्टवॉच, 15 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप
You Are HereGadgets
Saturday, September 14, 2019-11:56 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Gionee ने भारत में अपनी Smart 'Life' Watch लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। इसकी खासियतों की बात की जाए तो 24 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, फिटनेस और हेल्थ ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच वॉइस कॉल और मेसेज अलर्ट भी देती है। इसके जरिए यूजर्स अपने फिटनेस डाटा को थर्ड पार्टी एप्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं। 

वॉच में दी गई कलर्ड डिस्प्ले

इस वॉच में 1.3 इंच की आईपीएस कलर्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिस पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास की प्रोटैक्शन भी मौजूद है। कम्पनी ने दावा किया है कि हार्ट रेट को मॉनिटर करने के साथ ही रनिंग, सायकलिंग, ट्रेकिंग और वॉकिंग डाटा को भी यह अच्छे से ट्रैक करती है। 

PunjabKesari

बैटरी बैकअप

कम्पनी ने इस स्मार्टवॉच में 210mAh की बैटरी दी है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 30 दिनों तक स्मार्टवॉच को स्टैंडबाई मोड में रखने में मदद करती है। जियोनी स्मार्ट लाइफ वॉच की सेल आज यानी की 14 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।


Edited by:Hitesh

Latest News