भारत में डाउन हुआ Gmail, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

  • भारत में डाउन हुआ Gmail, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत
You Are HereGadgets
Thursday, July 2, 2020-3:17 AM

नई दिल्लीः भारत में Gmail और Google Suite यूजर्स को आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ा। यूजर्स को बुधवार शाम को करीब 1 घंटे आउटेज का सामना करना पड़ा। इस मामले पर जीमेल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि कंपनी जीमेल में आ रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी यूजर्स को कई बार फेसबुक, ट्विटर जैसी सर्विसेज के आउटेज का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में जीमेल पर आ रही इस समस्या को दूर कर दिया गया। वहीं जीमेल डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने ट्विटर पर की। जीमेल आउटेज से जुड़े कई मीम्स भी ट्विटर पर पोस्ट किए। 
PunjabKesari
PunjabKesari


PunjabKesari
PunjabKesari

डेस्कटॉप वर्जन में आ रही समस्या 
जीमेल के डेस्कटॉप वर्जन में समस्या आ रही थी जबकि इसका मोबाइल ऐप ठीक से काम कर रहा था। कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर बताया कि उनका जीमेल मोबाइल नेटवर्क्स पर काम कर रहा है जबकि ब्रॉडबैंड नेटवर्क इस्तेमाल करने पर जीमेल डाउन हो जाता है। बता दें कि भारत में लोग बड़ी संख्या में जीमेल इस्तेमाल करते हैं। 


Edited by:Pardeep

Latest News