Google Home के साथ ब्लूटुथ स्पीकर्स कनैक्ट करके प्ले कर सकेंगे म्यूजिक

  • Google Home के साथ ब्लूटुथ स्पीकर्स कनैक्ट करके प्ले कर सकेंगे म्यूजिक
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-5:15 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने घोषणा की है कि Google होम पर अपडेट के अनुसार, उपयोगकर्ता अब दूसरे ब्लूटुथ स्पीकर से भी डिवाइस को कनेक्ट कर म्यूज़िक सुन सकते हैं। इसके अलावा गूगल होम, होम मिनी और होम मैक्स स्पीकर अब म्यूज़िक और ऑडियो दूसरे ब्लूटुथ स्पीकर में प्ले कर सकते हैं। 

 

बता दें कि यूजर्स Google होम के साथ किसी भी कंपैटिब्ल ब्लूटूथ स्पीकर को जोड़ सकता है, इसके लिए यूजर्स को डिवाइस की सैटिंग में जाना होगा और इसे फॉलो करना होगा। फिर वॉयस कमांड देने पर ही म्यूजिक प्ले होने लगेगा। इसके अलावा यूजर्स गूगल होम एप्प पर चुनिंदा ब्लूटूथ स्पीकर को जोड़कर मल्टी-रूम ऑडियो भी एक्टिवेट कर सकता है, जिससे साउंड क्वालिटी और अच्छी और बेहतर होगी। 
 


Latest News