गूगल ने डूडल बनाकर मनाया साल का सबसे छोटा दिन

  • गूगल ने डूडल बनाकर मनाया साल का सबसे छोटा दिन
You Are HereGadgets
Sunday, December 22, 2019-12:27 PM

गैजेट डैस्क: 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन कहा जाता है वहीं रात सबसे लंबी होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आज के दिन सूरज की धरती से दूरी सबसे ज्यादा होती है। इस खास दिन को विंटर सोल्सटिस (शीतकालीन संक्रांति) कहा जाता है। गूगल ने भी इस खास दिन को अपने डूडल के साथ सैलिब्रेट किया और इसमें एक प्यारा सा स्नोमैन (बर्फ का पुतला) दिखाया गया।

आखिर दिन छोटा व रात लंबी कैसे होती है

तकनीकी रूप से विंटर सोल्सटिस ऐसे समय में होता है जब सूर्य सीधे मकर रेखा के ऊपर होता है व पृथ्वी अपने अक्ष पर साढ़े 23 डिग्री झुकी हुई होती है, जिसके कारण सूर्य की दूरी उत्तरी गोलार्द्ध से सबसे अधिक हो जाती है। ऐसे में दक्षिणी गोलार्द्ध को सूर्य का प्रकाश ज्यादा प्राप्त होता है जबकि उत्तरी गोलार्द्ध को कम। इससे उत्तरी गोलार्द्ध में दिन छोटा होता है और रात लंबी हो जाती है।


Edited by:Hitesh

Latest News