ट्विटर ने जारी की एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी, तुरंत एप अपडेट करने को कहा

  • ट्विटर ने जारी की एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी, तुरंत एप अपडेट करने को कहा
You Are HereGadgets
Sunday, December 22, 2019-11:15 AM

गैजेट डैस्क: ट्विटर ने बीते शुक्रवार को माना है कि ट्विटर एप में कुछ मैलिशस कोड इंजेक्ट किए गए थे जिनके जरिए यूजर्स के पर्सनल डेटा को ऐक्सेस किया जा सकता था। दुनियाभर के ट्विटर यूजर्स इस समस्या से प्रभावित हुए थे। ट्विटर ने अब यूजर्स को ईमेल भेजकर चेतावनी देते हुए अपनी ट्विटर एंड्रॉयड एप को फोरन अपडेट करने को कहा है। 

  • आपको बता दें कि हैकर इन मैलिशस कोड्स की वजह से नॉन-पब्लिक अकाउंट्स से जुड़ी इन्फॉर्मेशन न सिर्फ ऐक्सेस कर सकते थे, बल्कि यूजर्स का अकाउंट कंट्रोल करते हुए ट्वीट भी कर सकते थे।

बताते चलें, सामने आई खामी का असर किसी भी iOS या वेब यूजर्स पर नहीं पड़ा है, लेकिन सभी एड्रॉयड यूजर्स को उनकी एप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी जाती है।


Edited by:Hitesh

Latest News