जीमेल के बाद अब गूगल ड्राइव को मिली नई लुक

  • जीमेल के बाद अब गूगल ड्राइव को मिली नई लुक
You Are HereGadgets
Thursday, May 10, 2018-6:31 PM

जालंधर- टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से गूगल ड्राइव के वेब वर्जन को नए डिजाइन में पेश करने की घोषणा की है। जिससे गूगल ड्राइव के टॉप लेफ्ट में मौजूद लोगो का डिजाइन बदल गया है। गूगल ड्राइव में मौजूद NEW और MY DRIVE में भी बदलाव हुआ है। इसके अलावा सेटिंग्स आइकॉन में भी बदलाव किए गए हैं। अब टॉप राइट कॉर्नर में कस्टम कंपनी लोगो दिखेगा। वहीं कंपनी ने सेटिंग्स आइकन और हेल्प सेंटर आइकन को सर्च बार से तब्दील कर दिया है।

 

कंपनी ने जीमेल में कई नए फीचर जोड़कर इसे रिडिजाइन किया था। अब गूगल ड्राइव का पेज बैकग्राउंड भी बदल गया है। पहले गूगल ड्राइव का पेज बैकग्राउंड सफेद था और अब इसे ग्रे कर दिया है। अब न्यू बटन के फॉन्ट में बदलाव किया गया है। हालांकि अभी यह बदलाव भारत में नहीं दिख रहे हैें। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अाने वाले समय में इसे भारत के लिए भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि हाल ही में गूगल ने जीमेल को नए अवतार में पेश किया था। कंपनी ने जीमेल में कई नए फीचर जोड़कर इसे रिडिजाइन किया था। अब गूगल ड्राइव का पेज बैकग्राउंड भी बदल गया है।
 


Latest News