आपको घर में हिप्पोथैरेपी देने के लिए बनाया गया रोबोटिक होर्स

  • आपको घर में हिप्पोथैरेपी देने के लिए बनाया गया रोबोटिक होर्स
You Are HereGadgets
Friday, May 11, 2018-10:14 AM

जालंधर: अमरीका के टैक्सास में स्थित राइस यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों ने ऐसा रोबोटिक हार्स बनाया है जो हिप्पोथैरेपी देने में मदद करेगा। आपको बता दें कि हिप्पोथैरेपी से रोगी को शारीरिक तालमेल बनाए रखने, बैलेंस बनाने और पोश्चर आदि को ठीक रखने में मदद मिलती है। इस प्रोजैक्ट को लीड कर रही कैल्सी विकर ने बताया है कि 6 इंजीनियर्स ने साथ मिलकर इसे तैयार किया है। खास तौर पर इसे विकलांग बच्चों की मदद के लिए बनाया गया है। इसके अलावा यह मसल ट्रेनिंग देने में भी काफी मदद करेगा। 

 


इस कारण बनाया गया यह रोबोट
इस प्रोजैक्ट में अहम हिस्सा निभा रहे मैकेनिकल इंजीनियर के सीनियर छात्र जेम्स फिलिप्स ने कहा है कि हिप्पोथैरेपी के लिए आमतौर पर घोड़े की जरूरत पड़ती है और इसके लिए शहर से बाहर खुले इलाके में जाना पड़ता है जिससे भीतरी इलाकों के लोगों को काफी असुविधा होती है। इसके अलावा इस थैरेपी के लिए प्रति वर्ष 5000 डॉलर भी खर्च करने पड़ते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए आपको घर में ही हिप्पोथैरेपी देने के लिए हमने इसे तैयार किया है। 
 


Latest News