लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस से जुड़ी करोड़ों फर्जी ईमेल्स को ब्लॉक कर रही गूगल

  • लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस से जुड़ी करोड़ों फर्जी ईमेल्स को ब्लॉक कर रही गूगल
You Are HereGadgets
Monday, April 27, 2020-2:05 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस ने टैक कम्पनियों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। COVID 19 के संक्रमण को हैकर्स ने अपना नया हथियार बना लिया है और वे इससे जुड़ी फेक खबरों और गलत जानकारी वाले फर्जी ईमेल भेजकर यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी के चलते गूगल आजकल ऐसे साइबर क्राइम्स की रोकथाम में लगी हुई है और कम्पनी हर रोज 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी (फिशिंग) ईमेल्स को ब्लॉक कर रही है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से जुड़े फर्जी ईमेल्स के जरिए हैकर्स यूजर्स का डाटा चोरी करने की कोशिशों में जुटे हैं। गूगल ने अपने एक बयान में कहा है कि G-Suite पर जब से पेड यूजर आए हैं तब से गूगल रोज 100 मिलियन (10 करोड़) फिशिंग ईमेल को ब्लैकलिस्ट कर रही है। वहीं कोई-कोई दिन तो ऐसा है जिसमे गूगल को कोविड-19 से जुड़ी 24 करोड़ फेक ईमेल को भी ब्लॉक करना पड़ा है।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News