Monday, April 27, 2020-3:53 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने लेटैस्ट Mi 10 Youth Edition 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच व दमदार प्रोसेसर की सपोर्ट को शामिल किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,099 (करीब 22,500 रुपये), दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज की कीमत चीनी युआन 2,299 (करीब 24,700 रुपये), तीसरे 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,499 (करीब 26,900 रुपये) व 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 2,799 (करीब 30,100 रुपये) रखी गई है।
इस स्मार्टफोन को स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट, ब्लैक स्किल स्ट्रॉम, ब्लूबैरी मिंट और व्हाइट पीच Oolong कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी 30 अप्रैल से बिक्री शुरू हो जाएगी।
Mi 10 Youth Edition 5G स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.57 इंच की फुल HD प्लस |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 765G 5G |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 |
क्वाड कैमरा सेटअप |
48MP (प्राइमरी) + 8MP (टेलीफोटो लेंस) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस ) और एक मैक्रो लेंस |
फ्रंट कैमरा |
16MP |
कनैक्टिविटी |
5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC 3.5mm हेडफोन जैक और USB पोर्ट टाइप-C |
बैटरी |
4,160mAh |
Edited by:Hitesh