Google ने पेश किया नया फीचर, एंड्रॉयड एप्स डाउनलोड करने से पहले करें Try

  • Google ने पेश किया नया फीचर, एंड्रॉयड एप्स डाउनलोड करने से पहले करें Try
You Are HereGadgets
Friday, October 20, 2017-3:12 PM

जालंधर- दुनिभर में एंड्रॉयड एप्स का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है। वहीं अब कंपनी ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक नया फीचर पेश किया है। जिससे अब एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर में दिए गए एंड्रॉयड एप्स को डाउनलोड करने से पहले ट्राई कर सकेगें।

PunjabKesari

गूगल प्ले स्टोर में दिए गए Try Now के तहत फिलहाल लिमिटेड एप्स ही हैं जिन्हें आप डाउनलोड करने से पहले ट्राई कर सकते हैं। बता दें कि इंस्टेंट एप्स को सबसे पहले पिछले गूगल I/O डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया गया था। कंपनी के मुताबिक अब इसे Try it now के जरिए यूजर्स को दिया जा रहा है।


Latest News