टीचर्स डे पर गूगल ने पेश किया यह नया Doodle

  • टीचर्स डे पर गूगल ने पेश किया यह नया Doodle
You Are HereGadgets
Tuesday, September 5, 2017-3:10 PM

जालंधर- अाज टीचर्स डे है और आज के दिन सभी स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर को सम्मानित करते हैं। इसके अलावा जो स्कूल और कॉलेज से आगे बढ़ गए हैं वे भी इस दिन अपने फेवरेट टीचर सम्मानित करते है। इसी के तहत टैक जायंट गूगल ने हर साल की तरह आज के दिन को खास बनाने के लिए अपने अंदाज में डूडल बनाया है।


गूगल ने एनिमेटेड डूडल में ‘g’ को एक शिक्षक के रूप में प्रदर्श‍ित किया है, जिसके हाथ में एक किताब है और जो अपने छोटे-छोटे छात्रों को पढ़ा रही है। इस डूडल को देखने के बाद आपको अपने क्लासरूम की याद जरूर आएगी। एनिमेशन का बैकग्राउंड विभिन्न विषयों के साथ बदलता हुआ दिख रहा है।


वहीं, आज के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने डॉ राधाकृष्णन को याद किया और देश को टीचर्स डे की शुभकामनाएं भी दी। डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्‍ली राधा कृष्णन एक शिक्षक भी थे। 


Latest News