गूगल ने Marshall McLuhan के 106वें जन्मदिन पर बनाया डूडल

  • गूगल ने Marshall McLuhan के 106वें जन्मदिन पर बनाया डूडल
You Are HereGadgets
Friday, July 21, 2017-6:58 PM

जालंधर- Marshall McLuhan के 106वें जन्मदिन पर गूगल ने आज डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। बता दें कि Marshall McLuhan एक प्रसिद्ध फिलोसोफर और राइटर हैं जिन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के बारे में अविष्कार के तीन दशक पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। Marshall McLuhan का जन्म कनाडा के एडमोंटन में हुआ था। वह एक प्रोफेसर, फिलोसोफर और पब्लिक इंटेलेक्चुअल थे।

उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ Manitoba और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की थी। उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद वह अंग्रेजी के प्रोफेसर बन गए। जिसके बाद वह कनाडा और यूनाइटेड स्टेट के कई यूनिवर्सिटी में पढ़ाना शुरू कर दिया था। फिर वह यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो चले गए, जहां उन्होंने अपना पूरा जीवन बिताया था।

Marshall McLuhan की सबसे पहली किताब ‘अंडरस्टैंडिंग मीडिया’ साल 1964 में पब्लिश की गई थी, जो कि मीडिया प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करता है। Marshall McLuhan की किताब में मीडिया के परिभाषित और तकनीकी के बारे में विस्तार में बताया गया है।

 

 


Latest News