Saturday, August 24, 2019-5:14 PM
गैजेट डैस्क : Google ने अपनी Photos एप्प में खास तरह के फीचर को शामिल किया है जो किसी भी फोटो को टैक्स्ट के जरिए सर्च करने में मदद करेगा। इस फीचर को पहले गूगल लैंस एप्प दिया जा रहा था, लेकिन अब इसे Google Photos एप्प में भी शामिल कर दिया गया है।
- इस फीचर के शामिल होने के बाद अगर आप Google Photos की लाइब्रेरी में कोई फोटो ढूंढना चाहते हैं तो आपको बस फोटो पर लिखे टैक्स्ट को सर्च करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर फोटो पर चॉकलेट नाम लिखा है तो आपको Google Photos लाइब्रेरी में चॉकलेट लिख कर फोटो को सर्च करना होगा और वह आसानी से मिल जाएगी।
Google Photos ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर जानकारी दी है कि हम फोटो को टैक्स्ट के जरिए सर्च करने की ऐबिलिटी इसी महीने से जारी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर फोटोज़ को सर्च करने में काफी मदद करेगा।
Edited by:Hitesh