Sunday, September 15, 2019-5:47 PM
गैजेट डैस्क : एप्पल iPhone 11 के लॉन्च होने के बाद अब गूगल अपने पिक्सल सीरीज़ के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे दो वेरिएंट्स Google Pixel 4 और Pixel 4 XL में अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा।
नए गूगल पिक्सल की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गईं हैं जिनमें इसके नए डिजाइन को देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि यह गूगल के लिए एक महत्वपूर्ण डिवाइस साबित होगा।
कैमरे को लेकर सामने आई जानकारी
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इसे फाइनल यूनिट तो नहीं कहा गया है बल्कि यह एक टैस्ट यूनिट है। कैमरे को लेकर लीक जानकारी में बताया गया है कि इसके रियर में एक 16MP (मेन सैंसर) दिया गया होगा। वहीं एक टेलीफोटो लेंस और एक वाइड एंगल लेंस हो सकता है।
मिलेगा Snapdragon 855 प्रोसैसर
नए पिक्सल फोन्स को 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। 6GB RAM के साथ बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 855 प्रोसैसर दिया गया होगा जो ज्यादा एप्स का उपयोग करने पर भी फोन को हैंग नहीं होने देगा।
Edited by:Hitesh