हैकर्स के निशाने पर है अब अापकी ईमेल: रिपोर्ट

  • हैकर्स के निशाने पर है अब अापकी ईमेल: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, October 13, 2017-6:12 PM

जालंधर- अाज के समय में ईमेल सर्विस का उपयोग करना हमारे रोजमर्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। वहीं ईमेल यूजर्स को किसी भी दूसरे मैलवेयर की तुलना में साइबर खतरे का सामना करने की संभावना दोगुना से अधिक होती हैं। एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। हर नौ यूजर में से एक यूजर को 2017 की पहली छमाही में इस तरह के ईमेल मिले, इसका खुलासा साइबर सुरक्षा कंपनी सिमेनटेक की रिपोर्ट 'ई-मेल थ्रेटस 2017' में हुआ है।


रिपोर्ट में कहा गया, 'हम लगभग एक महीने में बीईसी घोटालों द्वारा लगभग 8,000 व्यवसायों को देखते हैं। औसतन, इन व्यवसायों को हर महीने पांच से अधिक घोटाले वाले ई-मेल मिलते हैं।'

 

इसके अलावा बताया गया है कि 2017 की पहली छमाही में स्पैम दर ने 54 फीसदी का आंकड़ा छू लिया, जो दर्शाता है कि एक साल पहले की तुलना में आपके पास हर महीने इनबॉक्स में करीब 11 स्पैम ईमेल आ रहे हैं।


Latest News