खेतों पर स्प्रे करने के काम आएगा SKYF ड्रोन

  • खेतों पर स्प्रे करने के काम आएगा SKYF ड्रोन
You Are HereGadgets
Thursday, December 13, 2018-10:20 AM

- 220kg सामान को उठाने की क्षमता
- गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

गैजेट डेस्क : रशिया में स्थित SKYF कम्पनी ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो खेतों पर कीटनाशक दवा को स्प्रे करने के काम आएगा वहीं आपातकालीन समय में सामान को लाने ले जाने में भी काफी मदद करेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह SKYF ड्रोन एक बार में ही 220 किलोग्राम तक के सामान को साथ लेकर 8 घंटों की उड़ान भर सकता है। कम्पनी ने बताया है कि यह ड्रोन VTOL (वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग) तकनीक पर काम करता है। इसमें 220-hp का पेट्रोल इंजन लगा है वहीं अलग से बैटरी को लगाया गया है जो इसके किनारों पर लगे पंखों को पावर देती है। इसे बचाव मिशन के दौरान भी उपयोग में लाया जा सकता है। इसका नाम गिनीज़ वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। 

PunjabKesari

  • कम्पनी का दावा है कि इस जम्बो साइज़ के SKYF ड्रोन की कपैस्टिी को बढ़ाया जा सकता है और आने वाले समय में एक बार में इसे 400 किलोग्राम तक वजन को उठाने व एक बार में ही 350 किलोमीटर तक का सफर तय करने के लिए तैयार किया जा रहा है। 

Edited by:Hitesh

Latest News