टाटा टिआगो का टॉप वेरिएंट XZ+ भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

  • टाटा टिआगो का टॉप वेरिएंट XZ+ भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, December 13, 2018-11:38 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने मार्केट में अपनी हैचबैक कार Tiago xz का नया टॉप एंड वैरियंट Tiago xz+ लांच कर दिया है। कंपनी ने इसके आउटर लुक में बदलाव करते हुए इसे ड्यूल टोन में पेश किया है और इसमें ब्‍लैक रूफ टॉप दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह रूफ टॉप ब्‍लैक के अलावा बैरी रेड और पर्लसेंट वाइट कलर में भी आएगा। इसे टिएगो के केन्‍यन ऑरेंज और ओशियन ब्‍लू कलर के साथ टोन किया गया है। दिल्ली में इन कलर्स के साथ कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (सिंगल टोन कलर स्कीम) 5.57 लाख रुपए है, वहीं ड्यूल टोन कलर वाले वेरियंट की कीमत 6.4 लाख रुपए है। 

PunjabKesari
इंटीरियर

इस कार में फुली ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम वाला एसी दिया गया है। इसके साथ न्‍यू ड्यूल टोन फैबरिक सीट कवर के साथ फैबरिक रूफ लाइनर भी दिया गया है। इसके अलावा इस टिएगो के इस अपग्रेडेड वर्जन में आपको 7 इंच का टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम भी मिलेगा।

डिजाइन 

कार में ड्यूल बैरल स्‍मोक्‍ड हैडलैंम्‍प के साथ प्रॉजेक्‍टर लैंम्‍प्‍स भी दिए गए हैं, जोकि पहली बार टिगोर फेसलिफ्ट और उसके बाद जेटीपी ट्विन्‍स में देखे गए थे। xz+ पेट्रोल में 15 इंच ड्यूल कलर अलॉय वील्‍ज और xz+ डीजल में 14 इंच ड्यूल कलर अलॉय वील्‍ज दिए गए हैं।

PunjabKesariइंजन 

कंपनी ने इस कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं, पेट्रोल वेरियंट 1.2 लीटर 3 सिलिंडर इंजन से लैस है जो 85पीएस पावर के साथ 114 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस 5 स्‍पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं डीजल में 1.05 लीटर इंजन है जोकि 70पीएस पावर के साथ 140 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।


Edited by:Jeevan

Latest News