Thursday, April 16, 2020-5:10 PM
ऑटो डैस्क: होंडा ने अपनी नई एक्टिवा 125 को सिंतबर में BS-6 अवतार में लॉन्च किया था। इस स्कूटर के तीनों वेरिएंट्स की कीमत में अब कम्पनी ने बढ़ोतरी कर दी है। होंडा एक्टिवा 125 के बेस वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर अब 68,042 रुपये (एक्स शोरूम) कर दी गई है। इसके तीनों वेरिएंट की कीमत में 552 रुपये वृद्धि हुई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 75,042 रुपये (एक्स शोरूम) तक पहुंच चुकी है। होंडा एक्टिवा 125 की कीमत बढ़ाने का कारण कम्पनी ने नहीं बताया है।
124cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
होंडा एक्टिवा में BS-6 अनुसरित 124cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। नई एक्टिवा 125 के फ्यूल फिलर कैप को बाहर की तरफ रखा गया है। इसमें साइड स्टैंड इन्हिबिटर व साइलेंट स्टार्ट सिस्टम लगा है। इसकी माइलेज बढ़ाने के लिए होंडा ने इसमें अपनी ईको तकनीक को भी शामिल किया है।
Edited by:Hitesh