Friday, September 2, 2022-4:59 PM
ऑटो डेस्क. फेस्टीवल सीजन को ध्यान में रखते हुए होंडा इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने अलग-अलग 5 मॉडल पर 27,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें Honda City fifth-generation, Honda City fourth-generation, Honda Amaze, Honda Jazz और Honda WR-V शामिल है। इन सभी मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट 30 सितंबर 2022 तक है।
1.Honda City fifth-generation

Honda City fifth-generation पर 5,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, कार एक्सचेंज पर 5,000 रुपए का फायदा मिलेगा। इसके अलावा होंडा कंपनी 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपए का होंडा टू होंडा एक्सचेंज बोनस भी देगी। इसके साथ ही होंडा ग्राहकों को 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
2.Honda City fourth-generation

कंपनी द्वारा Honda City fourth-generation पर सिर्फ लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है। इस कार पर 5,000 रुपए तक के डिस्काउंट ही मिलेंगे।। जून में ये डिस्काउंट 12,000 रुपए और मई में 20,000 रुपए के मिल रहे थे।
3. Honda Amaze

Honda Amaze पर इस महीने 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
4. Honda WR-V

Honda की ओर से WR-V पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट, कार एक्सचेंज बोनस 7,000 रुपये, कॉरपोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपये और कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5,000 रुपये ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार पर कुल 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
5. Honda Jazz

Honda Jazz पर ग्राहकों को 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और होंडा टू होंडा कार एक्सचेंज बोनस के चलते 7,000 रुपए का एडिशनल बेनिफिट मिलेगा।
Edited by:Parminder Kaur