24MP सेल्फी कैमरे के साथ Honor 10 Lite लांच, जानें कीमत और फीचर्स

  • 24MP सेल्फी कैमरे के साथ Honor 10 Lite लांच, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, January 15, 2019-3:16 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Huawei के सब ब्रांड ऑनर ने भारत में Honor 10 Lite स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 6.21 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इस डिवाइस में ऑक्टा कोर Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें दी गई वॉटरड्रॉप नॉच इसे काफी खास बना रही है। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariकीमत 

कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, जबकि 6GB रैम 64GB मेमोरी वेरिएंट आपको 17,999 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को स्काई ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

Honor 10 Lite में Android 9.1 Pie आधारित कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस EMUI 9.0 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम दिया गया है। इस समार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है। पावर के लिए इसमें 3,400mAh की बैटरी दी गई है।  

PunjabKesariकैमरा
Honor 10 Lite में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 23 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 का है. दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश दिया गया है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News